टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन तथा शासकीय गतिविधियों की हुई समीक्षा
उमेश चौबे,रायसेन ।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा आगामी 06 सितम्बर को सांची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले सोलर सिटी उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा रूट चार्ट पर चर्चा करते हुए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्वों का पूरी सजगता से निर्वहन करने के निर्देश देते हुए पर्याप्त समय पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ द्वारा समय सीमा वाले शासकीय पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन संबंधी तैयारियों सहित अनेक विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा गतिविधियों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ