Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गीता पार्क में 13 अक्टूबर से होगा रामलीला एवं दशहरा मेला का पारम्परिक मंचन


कानपुर, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ गीतापार्क नेहरू नगर रामलीला कमेटी के वार्षिक 77 वे रामलीला मंचन एवं दशहरा मेला का पारम्परिक आयोजन 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक होना तय हुआ है ।

इसी संदर्भ में श्री गीता पार्क रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय यादव ने अपर नगर आयुक्त प्रतिपल चौहान को  नेहरू नगर स्थित रामलीला मैदान गीतापार्क की रंगाई पुताई मरम्मत व मंच टूट फूट एवं मैदान के समतलीकरण तथ कूड़ा उठान तथा विद्युत व्यवस्था उचित करने को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।

जिससे कलाकारों एवं आने वाले दर्शकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े कार्यक्रम सुचारु रूप से प्रारंभ किया जा सके! आगे कहां की रामलीला को देखने के लिए सभी धर्म के लोगों के साथ- साथ राजनीतिक पार्टियों भी आती हैं साफ सफाई हो जाने से कार्यक्रम चलता रहेगा जगह-जगह कूड़े के बॉक्स रखवा दें सफाई कर्मियों को निर्देश दे दिया जाए !अध्यक्ष अजय यादव अज्जू, महामंत्री मनीष ठाकुर, कोषाध्यक्ष रोहित आजाद, चेयरमन राजेश कुमार यादव , इत्यादि लोग मौजूद रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ