निक्षय मित्र अभियान में प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर रायसेन जिला सम्मानित
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विशवास सारंग ने प्रदान किया पुरस्कार
उमेश चौबे,रायसेन।महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु द्वारा वेबकास्ट के माध्यम से भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में आयुष्मान भवः अभियान का वर्चुअली शुभारंभ किया गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडिया भी वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुष्मान भवः कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग द्वारा प्रदेश में रायसेन जिले को निक्षय मित्र अभियान में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में कलेक्टर अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया तथा सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री के नेतृत्व में रायसेन जिले में निक्षय मित्र अभियान चलाया गया। जिसमें रायसेन जिले में 328 निक्षय मित्रों द्वारा 2358 बॉस्केट 1016 मरीजों को वितरित की गई। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री श्री सारंग से यह पुरस्कार जिला टीबी अधिकारी डॉ यशपाल सिंह तथा डीपीसी रायसेन डॉ आरती गंगवार द्वारा प्राप्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ