विधानसभा निर्वाचन के संबंध में सेक्टर अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
उमेश चौबे,रायसेन।आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सेक्टर अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य पूरी पारदर्शिता और निष्ठा से सम्पादित किए जाने के लिए कहा। बैठक में सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट की कार्यप्रणाली के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ