Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सुल्तानपुर में विधायक सुरेंद्र पटवा के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री चरणपादुका योजना अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न


सुल्तानपुर में विधायक सुरेंद्र पटवा के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री चरणपादुका योजना अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न



उमेश चौबे,सुल्तानपुर।रायसेन जिले के सुल्तानपुर स्थित कृषि उपज मंडी में भोजपुर विधायक  सुरेन्द्र पटवा के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा सामान्य वनमंडल औबेदुल्लागंज की 05 तेन्दूपत्ता समितियों सुल्तानपुर, चिलवाहा, दियावाड़ी, भरतीपुर, बिनेका के 44 फड़ों के कुल 4588 तेन्दूपत्ता संग्राहक जिसमें उनके परिवार से 5317 पुरूष एंव 6086 महिला सदस्यों को चरणपादुकाएं, साड़ी तथा पानी की बाटल का वितरण किया गया।



 विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा उपस्थित तेंदूपत्ता संगहकों तथा जनसमुदाय को संबोधित भी किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी हेमराज मीणा, वनमंडलाधिकारी औबेदुल्लागंज  हेमन्त रायकवार, अधीक्षक रातापानी  सुनील भारद्वाज, उपवनमंडलाधिकारी सुल्तानपुर डॉ.रूही हक, उप वनमंडलाधिकारी औबेदुल्लागंज श्री पुष्पेन्द्र धाकड़,   किशोर रमानी,  राधाकृष्ण आडवानी,  रविन्द्र विजयवर्गीय, विधायक प्रतिनिधि हेमराज मीणा भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ