विकासखंड स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स चयन ट्रायल रायसेन
उमेश चौबे,रायसेन। खेलो एमपी यूथ गेम्स चयन ट्रायल का आयोजन खेल और युवा कल्याण (रायसेन) ग्रामीण युवा केंद्र सांची के द्वारा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी जी के निर्देशन में स्टेडियम जिला खेल परिसर पर फुटबॉल वालीबाल बास्केटबाल बैडमिंटन का बालक वर्ग में किया गया जिसमें फुटबॉल में 50 खिलाड़ी बास्केटबॉल में 20 खिलाड़ी वॉलीबॉल में 24 खिलाड़ी तथा बैडमिंटन मैं 12 खिलाड़ियों ने सहभागिता की तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन ट्रायल प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई, जिसमें भानु प्रताप सिंह यादव ग्रामीण युवा केंद्र सांची वीएस बुंदेला जिला प्रशिक्षक रायसेन ,सुरेंद्र सिंह राजपूत, खेल शिक्षक संत फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल रायसेन एवं आशुतोष शर्मा खेल शिक्षक केंद्रीय विद्यालय रायसेन ने चयन ट्रायल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का जिला स्तर की प्रतियोगिता हेतु टीमों का चयन किया गया। शेष बचे हुए खेलो का चयन ट्रायल काआयोजन 17 सितंबर को प्रात 10:00 बजे से सांची में सीएम राइस खेल मैदान पर एथलेटिक्स खो-खो कबड्डी शतरंज टेबल टेनिस कुश्ती खेलों के चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ