सिलवानी को जिला बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं, संगठन ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
उमेश चौबे,सिलवानी । सिलवानी के सभ्रान्त वरिष्ठ नागरिक, भाजपा, कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता समस्त व्यापार संघ, अभिभाषक संघ हिन्दू उत्सव समिति विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, साहू समाज विश्वकर्मा समाज कुशवाहा समाज सोनी समाज, यादव समाज अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति,, अदिवासी, मुस्लिम समाज एवं अन्य सभी समाज के बुद्धिजीव प्रकोष्ठ, संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सभी एकमत से सिलवानी को जिला मुख्यालय बनाने हेतु मांग की । जिसमें मांग रखी गई की ।
1. यह कि जौवट तहसील जिला झाबुआ की नगर पंचयात को जिला बनाया गया है। 2. यह कि भारत सरकार जनगणना 2001 आधार पर सिलवानी तहसील की आवादि 01:30: हजार है। जिसमें 257 ग्राम 68 ग्राम पंचयात 20 जनपद वार्ड है।
. यह कि सिलवानी में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिविल न्यालय सिविल अस्पताल, एस.डी.एम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एस.डी.ओ.पी., एस.डी.ओ वन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य कार्यालय भारतीय स्टेड बैंक पंजाब नैशनल बैंक, सेन्टल बैंक आफ इण्डिया, आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एच.डी.एफ.सी. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, केन्द्रीय सहकारी बैंक तथा अन्य शासकीय कार्यालय कार्यरत है।. यह कि सिलवानी मुख्यालय से बेगमगंज 55 कि.मी. की दूरी पर है, सिलवनी से बरेली 56 कि.मी. की दूरी पर है. सिलवानी से उदयपुरा 28 कि.मी. की दूरी पर तथा देवरी तहसील का जमुनिया ग्राम आखरी छोर पर लगभग 50 कि.मी. दूर है, सिलवानी से सुलतानगंज प्रस्तावित तहसील 30 कि.मी. दूरी पर है। 15. यह कि सिलवानी से दन 7 तहसीलो के मध्य स्थित है, आवागमन के चारो दिशाओं में रोड सड़क मार्ग है, आवागमन की सम्पूर्ण सुविधा उदयपुरा गाडरवारा, देवरी, वरेली - पिपारिया गैरतगंज बेगमगंज सागर जबलपुर है। जिससेआम आदमी को कम समय एवं खर्च में जिला मुख्यालय पर जाने की सुविधा होनी ।.
यह कि सिलवानी से गैरतगंज नेशनल हाईवे NH 45 एवं सिलवानी से वरेली NH 45नेशनल हाईवे स्वीकृत हो चुका है, केवल टेन्डर होना बाकी है, जिसके बाद सिलवानी के लिए आवागमन सुलभ और सरल हो जाएगा। . यह कि ग्राम जमुनिया तहसील देवरी का व्यक्ति शासकीय कार्य से आकर शाम तक अपने घर पहुच जायेगा। कमसमय, कमखर्च में जिला मुख्यालय का कार्य निपट जावेगा। बेगमगंज सुल्तानगंज का व्यक्ति भी शासकीय कार्य से कम समय एवं कम खर्च में आकर वापस होगा। जिससे सभी जनता के शासकीय कार्य समय पर कम खर्च में आकर वापिस होगा । जिससे सभी जनता के शासकीय कार्य समय पर कम खर्च कम समय में होकर शाम को सुरक्षित अपने गन्तव्य तक पहुच जावेगा। . यह कि सिलवानी जिला बनाने में
120 एकड़ शासकीय कृषि भूमि फार्म 16 एकड़ भूमि रेशम केन्द्र, 9 एकड भूमि कृषि उपज मण्डी तथा 257 एकड़ भूमि वार्ड के 01 कालोनी में उपलब्द है, शासन का भूमि सम्बन्धी कोई परेशानी नही होगी ।. यह कि सिलवानी जिला बनाए जाने से चर्तुमुखी विकास तथा व्यापारिक क्षेत्र, कृषि ,उत्पादन गरीब कल्याण की हितग्राही समास्याओं का समाधान होकर विकास की ओर प्रदेश का सहभागी होगा ।
0 टिप्पणियाँ