शासकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित चित्र बनाकर दिया मतदान का संदेश
स्वीप प्लान के तहत जिले में आयोजित की जा रही हैं विभिन्न जागरूकता गतिविधियां
उमेश चौबे,रायसेन।आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में जिले में शत-प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिनमें रैली, चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, निबंध लेखन सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को आगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप प्लान के तहत मतदान विषय पर केन्द्रित चित्र बनाकर मतदाताओं को आगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
0 टिप्पणियाँ