Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिल्डर राजेंद्र जैन की लापरवाही से कालोनी के कुआं में कई बार गाय गिरकर मर रही और बदबू से पूरी कालोनी परेशान


बिल्डर  राजेंद्र जैन की लापरवाही से कालोनी के कुआं में कई बार  गाय गिरकर मर रही और बदबू से पूरी कालोनी परेशान



उमेश चौबे,सिलवानी।सिलवानी बस स्टैंड पीछे कालोनी है जो कि राजेंद्र जैन के द्वारा कालोनी  प्लाटिंग की गई थी कालोनी में रोड सड़क पानी तो है ही नहीं पर कालोनी के अंदर बरसों पुराना एक कुआं है जिसमें आए दिन गाय गौ माता गिर कर मर जाती हैं ऐसा यह पहली बार ही नहीं हो रहा है पहले भी कई बार हो चुका है जैन साहब भोपाल में निवास करते हैं लेकिन इस कुएं को लेकर अभी तक उनके द्वारा कुछ प्रतिबंध नहीं किया गया पिछले वर्ष भी गाय  गिरकर मर गई थी  जिसके बाद बोला गया था कि कुएं को ढक देंगे लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत होने के कारण जैन साहब ने इसको आवश्यक नहीं समझा जिसकी सजा बेजुबान गाय को चुकानी पड़ी इस बेजुबान गाय का क्या दोष था रात के अंधेरे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं गाय कुएं के अंदर काफी दिनों से पड़ी है सड़ चुकी है जिसकी बदबू से पूरे कॉलोनी के रहवासियों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है पिछले वर्ष भी इस कुएं  में कई गाय  मर चुकी है वहीं स्थिति आज भी है इस गए कुएं में गिरकर मर रही है और उसके बदबू से पुरी कॉलोनी परेशान है पिछली बार जैन साहब ने आश्वासन दिया था कि कुएं को बंद करवा दिया जाएगा या फिर उसके ऊपर लोहे का जाल बिछा दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया जिसके कारण आए दिन  गाय उसमें गिर कर मर जाती है हिंदू धर्म में गाय को गौ माता माना जाता है सभी की पूजनीय है लेकिन जैन साहब अपनी मनमानी के चलते हुए उसे कुएं को लेकर जरा से भी चिंतित नहीं है शासन प्रशासन द्वारा अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो बहुत जल्द ही हिंदू संगठन और कॉलोनी के रहवासी चक्का जाम करने वाले हैं।



अभी देखते हैं कि शासन द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है कि नहीं

चूंकि जैन साहब का निवास भोपाल में है उन्हें इस बदबू का एहसास कैसे हो सकता है और इस बदबू के कारण फैलने बाली बीमारियों का जैन साहब भी हिन्दू है और उनके धर्म में तो अहिंसा परमो अहिंसा परमो धर्म :माना जाता है फिर भी जैन साहब शायद धर्म को नहीं मानते अगर देखा जाए तो कहीं ना कहीं राजेंद्र जैन साहब गौ माता के हत्यारे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ