सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर सरल बन रहा दिव्यांगजनों का जीवन- स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र भवन का किया लोकार्पण, दिव्यांगजनों को प्रदान किए सहायक उपकरण
उमेश चौबे,रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन में दशहरा मैदान मार्ग स्थित 292 लाख रू की लागत से निर्मित सामाजिक न्याय विभाग के जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इसके उपरांत उन्होंने केन्द्र भवन परिसर में आयोजित दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र भवन का लोकार्पण एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों तथा नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र भवन की आवश्यकता लम्बे समय से थी, जिसका आज लोकार्पण हो गया है। इसमें दिव्यांगजनों के लिए विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा परीक्षण, परामर्श, थैरेपी, दिव्यांगजनों के लिए उपकरण, मानसिक तथा दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए प्रशिक्षण सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांजनों के पुर्नवास तथा सुविधाओं के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि भारत सरकार की एडिप योजना के तहत एलिम्को संस्था द्वारा विकासखण्डों में शिविर लगाकर सहायक उपकरण वितरण हेतु दिव्यांगजनों का चयन कर किया गया है। आज यहां सांची और गैरतगंज विकासखण्ड में आयोजित शिविरों में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को मोट्रेट साईकिल, ट्रायसकिल, बैशाखी, श्रवण यंत्र सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। इन सहायक उपकरणों से दिव्यांगजनों का जीवन सरल होगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई दिव्यांगजन सहायक उपकरण मिलने से शेष रह गए हैं तो उनकी भी सूची बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही कर एलिम्को को भेजी जाए, जिससे कि उन्हें भी सहायक उपकरण प्राप्त हो जाएं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने बताया कि रायसेन जिले में 58 हजार 291 वृद्धजन, 37669 कल्याणा, 14896 दिव्यांगजनों इस प्रकार कुल एक लाख 10 हजार 806 हितग्राहियों को कुल 600 रू प्रतिमाह के मान से कुल 06 करोड़ 56 लाख 32 हजार रू की आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि इस पुर्नवास केन्द्र भवन की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। जिले के दिव्यांगजनों को कई कार्यो के लिए भोपाल जाना पड़ता था। दिव्यांगजनों की समस्या को दूर करने के लिए इस भवन की नीव रखी गई थी और अब यह भवन बनकर तैयार हो गया है। जिला पंचायत सीईओ ने जिले में दिव्यांगजनों के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा दिव्यांगजनों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया तथा मोट्रेट साईकिल, ट्रायसकिल, बैशाखी, श्रवण यंत्र सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा दिव्यांगजनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत एलिम्को उज्जैन के सहयोग दिव्यांगजनों को मोट्रेट साईकिल, ट्रायसकिल, वैशाखी, श्रवण यंत्र सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत तथा सहायक संचालक संजय गहरवाल, सामाजिक न्याय के प्रशासनिक अधिकारी बृजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ