Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरित,हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर सरकार बना रही योजनाएं: दीपक रघुवंशी


तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरित,हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर सरकार बना रही योजनाएं: दीपक रघुवंशी



 उमेश चौबे,सिलवानी।मुख्यमंत्री चरण पादुका वितरण कार्यक्रम अंचल के बीकलपुर,बाँड़ादेवरी,छींद,प्रतापगढ़,गुंदरई,पापड़ा,चैनपुर में आयोजित किया गया विधायक ठा रामपाल सिंह ने भी कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के माध्यम से संवाद किया मंडल अध्यक्ष रघुवंशी ने बताया कि सरकार हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही है। ताकि योजना का लाभ उस तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में चरण पादुका वितरण योजना भी शामिल है। इसमें तदूपत्ता संग्राहकों को उनके द्वारा इस क्षेत्र  में की जा रही मेहनत और लगन के रूप उन संग्राहकों को चरण पादुका भेंट कर सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने मौजूद लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता करते हुए योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है।  तेन्दूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों को, तेंदूपत्ता संग्रहण में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहन तेंदूपत्ता इकठ्ठा करने के लिए जंगलों में जाते हैं। कई तेंदूपत्ता संग्राहकों के नंगे पांव होने की वजह से उनके पैरों में कांटे चुभने एवं छाले पड़ने सहित अनेक परेशानियां होती हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों की इन परेशानियों को दूर कर उनका जीवन सरल बनाने के लिए तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुकाएं, साड़ियां, पानी की बॉटल, छाता उपलब्ध कराया जा रहा है। 



उन्होंने कहा कि भारत की महिलाएं जो ज्यादातर ग्रामीण अंचलों में निवास करती हैं और चूल्हे के सामने बैठ खाना बनाती है जिससे उन्हें फेफड़े संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा था उनके लिए भारत सरकार द्वारा उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस वितरण किया गया। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहनों को  1 हजार 2 सौ 50 रुपए हर माह देकर मजबूती प्रदान करने का काम किया जा रहा है।  इस दौरान सचेंद्र पटेल,भगवान सिंह लोधी,राजेश राय,महेश ककोड़िया,आशीष रघुवंशी सहित जनमानस उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ