हिन्दू उत्सव समिति के चुनाव सम्पन्न, रानू सोनी बने अध्यक्ष
उमेश चौबे,सिलवानी । शुक्रवार को श्री हिन्दू उत्सव समिति की बैठक प्राचीन श्रीराम मंदिर जमुनियापुरा में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से राजीव उर्फ रानू सोनी को अध्यक्ष चुना गया। बैठक के प्रारंभ में निवर्तमान हिन्दू उत्सव समिति सचिव प्रदीप कुशवाहा ने पूर्व कार्यक्रमों का आय व्यय प्रस्तुत किया गया । और हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष नारायण सिंह यादव ने वर्तमान समिति को भंग करने एवं नवीन समिति का गठन करने का प्रस्ताव रखा जिसका उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजीव उर्फ रानू सोनी को चुना गया। जिसका सभी सदस्यो ने स्वागत करते हुये तिलक एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष के लिए शिवकुमार रघुवंशी को चुना गया। एवं हिन्दू उत्सव समिति की कार्यकारिणी गठित करने के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिन्दू समिति के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से संदीप शर्मा, महेंद्र रघुवंशी, नारायण यादव, कमलेश सोनी,संजू सेन, राधे काका, रामकृष्ण सेन, सुरेंद्र साहू, सुशील सोनी, बिट्टू राय, कल्याण कुशवाह, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ