Hot Posts

6/recent/ticker-posts

केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव शिवराज सिंह चौहान ने निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का किया शुभारंभ


केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव शिवराज सिंह चौहान ने निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का किया शुभारंभ



आयुष्मान भवः अभियान के तहत औबेदुल्लागंज में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित



उमेश चौबे ,रायसेन।रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान भवः अभियान अंतर्गत आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव  विशाल चौहान द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों से कहा कि आयुष्मान भव अभियान के तहत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क मेले


आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच तथा उपचार किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि यहां आयोजित स्वास्थ्य मेले में भी चिकित्सकों तथा उनकी टीम द्वारा बीपी, डाईबिटीज, टीबी, एनीमिया सहित अनेक प्रकार की जांचे निःशुल्क की जा रही हैं तथा स्वास्थ्य परामर्श और उपचार भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीस वर्ष तथा उससे अधिक आयु के व्यक्ति को बीपी की जांच अनिवार्य रूप से करानी चाहिए। साथ ही पौष्टिक भोजन और स्वस्थ्य दिनचर्या अपनाना चाहिए। इस स्वास्थ्य मेले में टीबी की भी जांच की जा रही है। टीबी रोग का सम्पूर्ण इलाज 06 महीने में संभव है। 

संयुक्त सचिव शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के तहत देश में 25 करोड़ कार्ड बन चुके हैं। मध्यप्रदेश में ही एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बन गए हैं। उन्होंने नागरिकों को बताया कि एप के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, आयुष्मान आपके द्वार अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों को अंगदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मृत्यु उपरांत अंग दान कर हम दूसरों को नया जीवन दे सकते हैं। अंगदान करने से मृत्यु उपरांत किडनी, लिवर, दिल, ऑखे आदि अंग प्रत्यारोपण में सहयोगी बन सकते हैं। कार्यक्रम में औबेदुल्लागंज नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौकसे ने भी संबोधित किया। सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री द्वारा आयुष्मान भवः अभियान के तहत आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा सहित आयोजित की जा रहीं गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे, उप संचालक स्वास्थ्य विभाग मप्र शासन डॉ मनीष सिंह, डीपीएम श्रीमती शिखा सरागवी सहित चिकित्सक और अधिकारी भी उपस्थित रहे।


अंगदान की ली गई प्रतिज्ञा


स्वास्थ्य मेले में संयुक्त सचिव शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपस्थित अधिकारियों, चिकित्सकों तथा नागरिकों को प्रतिज्ञा दिलाई कि अपने ऐसे अंगों और उतकों को जिनका उपयोग मेरी मृत्यु पश्चात किसी को नया जीवन देने के लिए किया जा सकता है, उसका दान करेंगे। देश में प्रत्यारोपण के लिए अंगों और उतकों की कमी को देखते हुए अपने परिवार, मित्रों और देशवासियों को भी अपने अंग तथा उतक दान करने के लिए प्रेरित करने की भी शपथ दिलाई गई। 


संयुक्त सचिव ने स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्टॉलों का लिया जायजा


संयुक्त सचिव  विशाल चौहान द्वारा स्वास्थ्य मेले में ओपीडी, एक्स-रे, सहित विभिन्न कक्षों में जाकर स्वास्थ्य जांचें तथा उपचार प्रकिया का अवलोकन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और आवश्यकतानुसार परामर्श तथा उपचार प्राप्त किया। शिविर स्थल पर रक्तदान कैम्प भी आयोजित किया गया। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तथा आभा आईडी बनाई गई और स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ