कानपुर में गणेश विसर्जन के आखिरी दिन पनकी अर्मापुर नहर समेत जिले के दर्जनों कृतिम तालाबो में धूमधाम से गणेश विसर्जन किया गया।शहर के अलग अलग जगहो से पहुचे लोगो ने बप्पा से अगले वर्ष आने की विनती करते हुए मनोकामनाएं की। आखिरी दिन हजारों की संख्या में भक्त कृतिम तालाबो और नहर पर पहुचे।।
वही शास्त्री नगर स्थित बुद्धू टिकिया वाली गली में भी स्थानीय लोगो ने भी गणेश को विराजमान कराया था।आखिरी दिन स्थानीय निवासी अजय शुक्ला और सुमित शुक्ला की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में भक्त गजानन को विदा करने पनकी नहर पहुचे। गाने बाजे के साथ सैकड़ो की संख्या में भक्तों के गणपति बप्पा मोरिया ,अगले वर्ष तू जल्दी आ जैसे गगन भेदी जयकारों से आकाश गुंजायमान हो गया।अबीर गुलाल उड़ाते और नाचते गाते हुए भक्त पनकी नहर पहुचे जहाँ गणेश विसर्जन किया गया।इस दौरान जगह जगह जाम की स्थिति भी नजर आई। वही इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया ज़िसमें भक्तों और राहगीरो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अमित भदौरिया, उज्जवल सिंह चौहान आयुष शुक्ला , अभय साहनी,अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता, कुणाल गुप्ता ,भीम गुप्ता और नितिन वर्मा समेत सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।इस दौरान कमिशनरेट पुलिस भी सतर्क दिखाई दी।
0 टिप्पणियाँ