लोक सेवा केन्द्रों के संचालन हेतु प्राप्त तकनीकी निविदा 03 अक्टूबर को खोली जाएगी
उमेश चौबे,रायसेन।रायसेन जिले अंतर्गत स्थापित लोक सेवा केन्द्र रायसेन, गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी, उदयपुरा, वाड़ी, बरेली, सुल्तानपुर, गौहरगंज एवं औबेदुल्लागंज के संचालन हेतु प्राप्त तकनीकी निविदा में पात्र/अपात्र निविदाकारों की अनंतिम (Provisional) सूची दिनांक 26 सितंबर 2023 को जारी की जाकर दावा/आपत्ति आमंत्रित किये गये थे। अनंतिम सूची के संबंध में प्राप्त दावा/आपत्तियों पर परीक्षण उपरांत निविदा समिति द्वारा पात्र/अपात्र निविदाकारों की अंतिम सूची तैयार की गई । पात्र/अपात्र निविदाकारों की अंतिम सूची का अवलोकन रायसेन जिले की वेबसाईट raisen.nic.in एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग की वेबसाईट mpedistrict.gov.in पर किया जा सकता है।
तकनीकी निविदा में पात्र निविदाकारों की ऑनलाईन वित्तीय निविदायें दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 बजे खोली जावेगी । वित्तीय निविदा में एक से अधिक निविदाकार द्वारा प्रस्तुत न्यूनतम दर समान पायी जाने की स्थिति में दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को सायं 04 बजे कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में लॉटरी के माध्यम से निविदाकारो की चयन प्रक्रिया की जावेगी।
0 टिप्पणियाँ