Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कैंसर, माइग्रेन सहित अन्य असाध्य रोगों के आयुर्वेद में अचूक और रामबाण नुख्से

-आर्युवेद से कई बीमारियों का सफल इलाज- वैद्य बालेन्द्रू प्रकाश

- ज्ञान को विज्ञान से जोडने पर होंगे चमात्कारिक परिणाम

- आयुर्वेद के माध्यम से माइग्रेन का सफल इलाज


कानपुर। जीएसवीएम मेडिलक कालेज में प्राचार्य पीसीआर रूम में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवर्ता में प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य एवं पद्यमश्री वैद्य .बालेन्द्रू प्रकाश ने आयुर्वेद के माध्यम से बताया कि कई ऐसी जटिल और गंभीर बामारियों का सफलतापूर्वक इलाज आुयर्वेद में जिसका प्रमाण मेडिकल कालेज के द्वारा किया गया शोध जिसे imboo नाम दिया गया जो कि पूरी तरह से खरा उतरा है। 

Imboo पर शोध करने वाले डा0 यशवंत राव की सराहना करते हुए वैद्य बालेन्द्रू प्रकाश ने बताया कि आयुर्वेद पुरानी सनातनी धरोहर है। आयुर्वेद को विज्ञान के साथ जोड कर देखने की जरूर है जिस पर कार्य भी किया गया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के माध्यम से माइग्रेन ,चाइल्ड अस्थमा, एक्यूट पैटेब्लड कैंसर, गाल ब्लाडर की सूजन जैसी गंभीर बीमारियों को ठीक किया गया है। 

उन्होंने बताया कि माइग्रेन बीमारी को अक्सर एलोपैथिक में सिर दर्द और तनाव की वजह से माना जाता है जबकि असल में गाल ब्लाडर में सूजन आना और मस्तिष्क तक पहुंचना एक एक प्रक्रिया के तहत होता है जिसका सफल इलाज आयुर्वेद में देखने को मिला है। पहले लोग राइनेटिस एलर्जी के लिए लिवोस्ट्रीजन और मांउटक्यू दवा का सहारा लेना पडता है जो कि कुछ समय के लिए उसे रोक सकती है ,लेकिन उसे समाप्त नही कर सकती।

 लेकिन आर्युवेद द्वारा तैयार किया की गई मंडूर भस्म जो कि पांच तरह तत्वों जिनमें सुहागा, स्वर्ण, तांबा, लौह के मिश्रणो से बनी हुई और इलाज का प्रयोग और परिणाम दोनो ही शतप्रतिशत बेहतर रहा है। उन्होंने प्राचार्य डा0 संजय काला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कानपुर का मेडिकल कालेज शेाध के साथ आयुर्वेद पद्धति को भी अपना रहा है जिससे आगे चल कर गंभीर बीमरियों को जड से खत्म किया जा सकेगा और हमारी नई पीढ़ी स्वस्थ्य और निरोगी रहेगी। इस दौरान मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी डा0 सीमा द्विवेदी, डा0 एस.के. गौतम, डा0 यशवंत राव, डा0 मनीष सिंह, डा0 अलोक वर्मा, डा0 अजय शर्मा समेत वरिष्ट चिकित्सक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ