Hot Posts

6/recent/ticker-posts

KANPUR NEWS:एलिवेटेड ट्रैक निर्माण के चलते जल्द बंद होगी जरीब चौकी क्रॉसिंग

KANPUR NEWS:एलिवेटेड ट्रैक निर्माण के चलते जल्द बंद होगी जरीब चौकी क्रॉसिंग




कानपुर,सय्यद मुस्तफा हसन।जरीब चौकी क्रॉसिंग होगी बंद, कालपी रोड पर बनेगा अंडरपास, 400 करोड़ से होगा निर्माण,मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में रेलवे को जरीबचौकी क्रॉसिंग को बंद करने की अनुमति मिल गई। रलवे ने पहले जो डीपीआर बनाई थी, उसमें मामूली संशोधन के साथ दोबारा नीति आयोग भेजी जाएगी।175 करोड़ रुपये से बनेगा एलिवेटेड ट्रैक।400 करोड़ से बनेगा अंडरपास, प्रदेश सरकार उठाएगी खर्चा। 


कानपुर में अनवरगंज-मंधना रेल लाइन पर जरीब चौकी से आईआईटी तक 14 रेलवे क्रॉसिंगों पर एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए अब जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने का फैसला लिया गया है।इसके अलावा क्रॉसिंग के ऊपर बनने वाले ओवरब्रिज का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। इस ओवरब्रिज को जीटी रोड पर दोनों छोर पर उतरना था। हालांकि कालपी रोड से संगीत टॉकीज रोड तक अंडरपास बनाने का फैसला यथावत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ