Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खेलो एमपी यूथ गेम्स की मशाल का मंडीदीप में हुआ भव्य स्वागत


खेलो एमपी यूथ गेम्स की मशाल का मंडीदीप में हुआ भव्य स्वागत 




उमेश चौबे,मंडीदीप।खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के भोपाल , इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, जबलपुर, कटनी एंव रीवा में दिनांक 01 से 05 अक्टूबर 2023 तक विभिन्न खेल आयोजित किये जा रहे हैं । खेलों के पूर्व जागरूकता अभियान अन्तर्गत “खेलों एमपी यूथ गेम्स” की मशाल यात्रा सुबह 10:45 बजे मंडीदीप जिला रायसेन पहुँची। मंडीदीप में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बास्केटबॉल कोर्ट पर जिले की और से मंडीदीप की प्रथम नागरिक अध्यक्ष नगर पालिका मंडीदीप श्रीमती प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल ने टोर्च "मशाल" ग्रहण की। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संक्षिप्त कार्यक्रम उपरांत मशाल रिले विद्यालय से काम्प्लेक्स चौराह , दुर्गा मंदिर ,मस्जिद चौराहा, गणेश चौक, दुर्गा चौक, रेलवे स्टेशन रोड से होते हुए सतलापुर जोड़ से भोपाल के लिए रवाना हुई ।



दो मशाल अलग-अलग मार्ग से होते हुए दिनांक 30 सितंबर को भोपाल पहुँचेगी। दोनों मशाल 26-26 ज़िलों का भ्रमण कर राजधानी भोपाल में शुभारंभ समारोह स्थल पर पहुँचेगी ।खेलों के प्रतीक के रूप में खेल  समाप्ति तक मशाल आयोजन स्थल पर स्थापित रहेगी।मशाल रिले प्रदेश के ज़िलों में खेलो एम पी यूथ गेम्स के जागरूकता अभियान के अंतर्गत भ्रमण पर है ।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में माननीय अध्यक्ष नगर पालिका मंडीदीप श्रीमती प्रियंका राजेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार विकास खंड से लेकर राज्य स्तर तक खेलों का आयोजन कर रही है जिससे हमारे प्रदेश की युवा खेल प्रतिभाओं को खेलों एमपी यूथ गेम्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उचित अवसर मिल रहा  है ।




ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी रायसेन जलज चतुर्वेदी ने खेलो एम यूथ गेम्स व मशाल रिले के संबंध में प्रतिवेदन व स्वागत भाषण दिया । कार्यक्रम का संचालन ज़िला क्रीड़ा अधिकारी ( शिक्षा विभाग)  राजेश यादव ने किया ।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव, उषा भार्गव,वरिष्ठ समाजसेवी अरविन्द जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ