Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मदिरा कारोबारियों के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई


विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मदिरा कारोबारियों के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई




उमेश चौबे,रायसेन।जिले में विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  अरविंद दुबे के निर्देशानुसार नवागत सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, विकय एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। श्रीमती पाण्डेय द्वारा कच्ची शराब बनाने के स्थलों को चिन्हांकित करते हुए पुलिस से समन्वय स्थापित कर ऐसे अडडे जिनमें गुलगांव, सिंधी कैम्प, आलमपुर, केशर सर्रा, कालापीला प्रमुख हैं, में दबिश की कार्रवाई की गई। जिसमें 8000 लीटर कच्ची शराब एवं महुआ लाहन को जप्त करने में सफलता प्राप्त की, जिसका बाजार मूल्य लगभग 80 लाख रूपये आंका गया है।

जिले मे मदिरा के अवैध विकय के संबंध में विभाग द्वारा की गयी लगातार कार्यवाहियों में जागीरदार ढाबा, गुरूनानक ढ़ाबा, टपरिया ढ़ाबा, बेतवा ढाबा, नयापुरा ढाबा, शिवविलास होटल जैसे कई ढाबों पर छापामार कार्यवाही कर अवैध कारोबारियों पर प्रकरण दर्ज किये गए है। आबकारी विभाग रायसेन द्वारा मदिरा के अवैध परिवहन के विरूद्ध भी कार्रवाईयां की गई हैं। जिसमें 2 दोपहिया वाहनों को अवैध मदिरा परिवहन में जप्त किया गया है तथा आरोपियों के विरूध आबकारी अधिनियम की अजमानतीय धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर वाहनों के राजसात की कार्यवाही की गयी है


विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के अप्रैल 2023 से जुलाई 2023 के 04 माह में विभाग द्वारा कुल 320 प्रकरण दर्ज किये गये थे जिसके विरूध श्रीमती पाण्डेय द्वारा जिले के कार्यपालिक बल को दिये गए निर्देशन में की गयी कार्यवाहियों के चलते विभाग ने केवल एक माह में 282 प्रकरण दर्ज किए हैं। जिनमें जप्त मदिरा की मात्रा पिछले 04 महींनों से दुगनी से ज्यादा है जिसका समग्र में मूल्यांकन एक करोड़ से अधिक है। विभाग द्वारा चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरसः पालन करते हुए मदिरा विनिर्माणी ईकाइयों एवं मदिरा दुकानों पर भी कड़ी निगरानी सुनिश्चित की गई है। इन सभी पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी की जा रही है। श्रीमती पाण्डेय द्वारा निर्देशित किया है कि कैमरे उच्च गुणवत्ता के हो और 24 घण्टे चालू रखे जाएं तथा रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए। इन लगाए गए कैमरों से गाड़ी की नम्बर प्लेट भी रिकॉर्ड की जा रही है और उनसे ऑफिस में बैठकर भी निगरानी की जा सकती है। कलेक्टर अरविन्द दुबे के मार्गदर्शन एवं श्रीमती पाण्डेय के नेतृत्व में मदिरा के अवैध विनिर्माण, संग्रहण एवं मदिरा के चौर्यनयन के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ