आचार संहिता,आगामी त्यौहारों को लेकर आयोजित हुई शांति समिति बैठक
उमेश चौबे,सिलवानी ।सिलवानी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी अनिल मोर्या ने । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता,एवं आगामी त्यौहारों के पालन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर के गणमान्य लोग जनप्रतिनिधि पत्रकार शामिल रहे। इस बैठक मेंएसडीओपी अनिल मोर्या ने लोगों से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है सभी लोग आचार संहिता के नियमों का पालन करें तथा शांति पूर्वक चुनाव व आगामी त्यौहारों को संपन्न कराने में सहयोग करें। इस अवसर पर उन्होंने सभी शस्त्र धारकों को अपील करते हुए कहा कि समय के पूर्व सभी अपने अपने शस्त्रों को थाने में जमा करादे। इस अवसर पर तहसीलदार हर्षवर्धन सिंह, सिलवानी थाना प्रभारी डी पी सिंह ,नगर पंचायत सीएमओ सुनील जैन, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष रानू सोनी, महेश नामदेव, गुडडू भाई, इलयाज ताज, सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ