Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिलवानी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मडिया देवरी के सचिव पर ग्राम वासियों ने लगाए गंभीर आरोप सचिव जीतेश विश्वकर्मा पैसे की मांग करता है

  सिलवानी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मडिया देवरी के सचिव पर ग्राम वासियों ने लगाए गंभीर आरोप सचिव जीतेश विश्वकर्मा पैसे की मांग करता है 



उमेश चौबे,सिलवानी।रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मडिया देवरी के पंचायत सचिव पर ग्राम वासियों ने लगाए गंभीर आरोप ग्राम वासियों ने यहां तक बोला कि पंचायत सचिव शौचालय निर्माण करने के लिए करता है पैसे की मांग  करता है। अमृत सरोवर का निर्माण करने के नाम पर की गई है लीपापोती ग्राम वासी नाराज हैं  पंचायत सचिव के अधिकारियों से अच्छे संपर्क होने के कारण नहीं की जाती है कोई कार्रवाई।

ग्राम वासियों के गंभीर आरोप है कि सचिव अंत्येष्टि के लिए दिए जाने वाली राशि भी हड़प कर जाता है और ग्राम वासियों से बोलता है कि तुम्हें जहां लगे मेरी शिकायत कर दो मेरा कोई कुछ नहीं बिगड़ पाएगा और मैं चाहूंगा जब ही तुम्हारी कुटीर आवास आएगा और अगर पैसे नहीं देते हो तो तुम्हारी कुटीर  आवास कभी नहीं बन पाएगा अब देखना यह है कि पंचायत सचिव जीतेश विश्वकर्मा द्वारा ग्राम वासियों से पैसे की मांग करता है इस स्थिति में शासन द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ