अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्ययों पर बारीकी से रखें नजर- केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक
गौहरगंज में केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक सुमित बेसरा की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय लेखा के संबंध में बैठक सम्पन्न
उमेश चौबे,रायसेन।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 141-भोजपुर एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 142-सांची (अ.जा.) के लिए आईआरएस श्री सुमित बेसरा को केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। रविवार को भोजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गौहरगंज में केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक आईआरएस सुमित बेसरा की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय लेखा दल सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
व्यय प्रेक्षक सुमित बेसरा ने बैठक में आरओ, एआरओ, एईओ, व्यय निगरानी दलों सहित संबंधित अधिकारियों को अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने के साथ ही उनके निर्वाचन व्यय की जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी सहित अन्य टीमों द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई की भी जानकारी लेते हुए पूरी तरह मुस्तैद एवं सतर्क होकर काम करने के निर्देश दिए।
केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक सुमित बेसरा ने व्यय निगरानी दलों सहित संबंधित अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र में सतत् भ्रमण करने और अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय का निर्धारित दरों के अनुसार आकलन कर अभ्यर्थियों के संबंधित रजिस्टर में संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों के निर्वाचन संबंधी खर्चो पर बारीकी से निगरानी रखने और उनका सही तरीके से लेखा संधारित करने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सतर्कता एवं पारदर्शिता से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और व्यय निगरानी दल के सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ