Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र पटेल विशाल जनसमूह के साथ पर्चा भरने पहुंचे लगभग बीस हजार लोगों का जनसमुह हुआ सामिल


सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र पटेल विशाल जनसमूह के साथ पर्चा भरने पहुंचे लगभग बीस हजार लोगों का जनसमुह हुआ सामिल



उमेश चौबे,बेगमगंज।जनता के साथ झूट और छलावा कर रही भाजपा सरकार ऐंसी भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को उखाड फेंकना है। वहीं क्षेत्र में भाजपा के झूठे नेता जो आते है और सिर्फ घोषणांए कर चले जाते है आपके साथ छलावा कर रहे है, बेबकूफ बना रहे है। आप खुद बताईए की इस क्षेत्र को भाजपा के नताओं ने क्या दिया। सुल्तानगंज रोड नहीं है, सुल्तानगंज तहसील, महाविधालय, बम्होरी तहसील बनाने की घोषणाएं। नगर बेगमगंज में खेल स्टेडियम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनपद पंचायत की दुकानों के निर्माण, केन्द्रीय नेताओं और विधायक द्वारा रेलवे लाइन की घोषणा, ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक भवनों आदि सहित अनेकों घोषणाएं जो आज तक पूरी नहीं हुई। अस्पतालों के हालात इतने खराब है कि कोई सुविधाएं तक नहीं मिल पाती महिलाएं परेशान होती रहती है। पिछले चुनाव में शिवराज सिंह आए थे और कहा था कि बीना बांध में किसी भी किसान की एक इंच जमीन नहीं डूबने देंगे लेकिन आज उनकी जमीने डूब गई और मुआवजा तक नहीं मिल सका। इस तरह भाजपा के लोग सिर्फ आपसे झूठ बोलते है ऐंसे छलावा करने बालों और भ्रष्टाचार की सरकार को अब उखाड फेंकना है। वहीं श्री पटेल ने कांग्रेस की योजनाओं के बारे में बताया कि कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रूपय महिना, 500 रूपय में गैस, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 युनिट बिजली बिल हाफ, किसानों का पांच हास पावर मोटर बिजली फ्री, कन्या विवाह योजना में 1 लाख एक हजार रूपए, बिटिया रानी योजना में जन्म से विवाह तक दो लाख 51 हाजार रूपय, गोबर 2 रूपय किलो खरीदी, गेहूं का समर्थन मूल्य 2600, और धान का 2500 से तीन हजार तक किया जाएगा और बच्चों की पढ़ाई के लिए कक्षा 1 से 8 वीं तक 500, 9 से 10 तक 1000, 11 वीं से 12 तक 1500 रूपय महिना स्कालरशिप दी जाएगी। वृद्धा पेंशन योजना में 1200 रूपय महिना दी जाएगी आदि योजनाओं के बारे में बताया। जिसके उपरांत नामांकन में आए हुए क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा आज जो विशाल जनसमूह का समर्थन, प्यार और आशीर्वाद मुझे मिला है इसी तरह बनाए रखे। आपने जो मुझ पर विस्वास जताया है में उस पर खरा उतरूंगा और हमेशा आपके शुखदुख में सामिल रहूंगा।



        यह बात कॉग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र पटेल ने नामांकन फार्म भरने के पूर्व नया बस स्टैण्ड पर जनता को संबोधिक करते हुए कही। पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल सिलवानी विधानसभा से गुरूवार को कॉग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म जमा करने के लिए पहुंचे। जिनके साथ में विधानसभा से लगभग बीस हजार लोगों का जनसमुदाय शामिल हुआ।

       कॉग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र पटेल सर्वप्रथम श्री बजरिया मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीराम दरबार में पूजा अर्चना की और छोटी छोटी कन्याओं का पूजन कर आर्शीवाद लिया। जिसके उपरांत विशाल जनसमूह के साथ बजरिया मंदिर पहुंचे जहां पर ब्राम्हणों की उपस्थिति में भगवान श्री राम दरबार में पूजा- अर्चना कर नामांकन के लिए जूलूस निकाला गया। जो बजरिया मंदिर से प्रारंभ होकर कबीट चौराहा, गॉधी बाजार शिवालय मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड से होकर नया बस स्टैण्ड पहुंचा जहां पर देवेंद्र पटेल ने जनता को संबोधित किया और अपार जनसमर्थन मिलने पर जनता का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात तहसील कार्यालय में प्रस्तावक और समर्थकों के साथ पहुंचकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौरभ मिश्रा के समक्ष नामांकन फार्म जमा किया।

जगह- जगह लोगों ने किया स्वागत -

देवेन्द्र पटेल का पर्चा भरने के लिए जुलूस में नगर के मुख्य- मुख्य मार्गां पर उनके समर्थकों और जनता ने तिलक व हारमाला पहनाकर स्वागत किया।

      इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी शेर सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह तोमर, अखतर लाला, नीलमणि शाह, सुरेन्द्र रघुवंशी सहित बेगमगंज, सुल्तानगंज, सिलवानी, सियरमउ, बम्होरी, मुआर, प्रतापगढ सहित विधानसभा क्षेत्र से करीब बीस हजार लोग शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ