रायसेन जिले की सिलवानी तहसील पहुंचीं जन आक्रोश यात्रा- पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल
उमेश चौबे,सिलवानी।पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जी राहुल भैया की जन आक्रोश यात्रा सिलवानी पहुंची इस अवसर पर संबोधित करते हुए राहुल भैया ने कहा भाजपा की सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है प्रदेश के बंटाधार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठी घोषणा में लगे हैं झूठे वादे इसके अलावा कुछ भी नहीं है भाजपा का नेता भ्रष्ट है जनता त्रस्त है महंगाई चरम पर है खाने से लेकर बिजली के बिल हर चीज महंगी है किसानों को खाद नहीं मिल रही किसानों को टाइम पर लाइट नहीं मिल पा रहा है डीजल महंगा पेट्रोल महंगा लाइट के बिल बहुत आ रहे हैं सरकार पर अधिकारी हावी है अधिकारी किसी की सुनने को तैयार नहीं है सब अपनी अपनी मनमानी चल रहा है आदिवासी भाइयों पर मुकदमे जाहिर हो रहा है बलात्कार हो रहा है हजारों जनता इन बीजेपी के नेताओं से उव चुकी है आने वाले चुनाव में सबक सीखना है कांग्रेस की सरकार बनाना है सरकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष लोकप्रिय पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल ने संबोधित करते हुए कहा सिलवानी विधानसभा की भोली भाली जनता के साथ के हमेशा से चल कपट किया है रामपाल सिंह ने 18 साल से भाजपा की सरकार है रामपाल सिंह कई बार मंत्री रहे इसके बाद भी क्षेत्र में कुछ भी नहीं है विकास के नाम पर ना हॉस्पिटल सड़क ना रोजगार है सिर्फ झूठी घोषणाएं झूठे वादे झूठे मुकदमे आदिवासी भाई अत्याचार और कुछ भी नहीं इस बार इन लोगों को सबक सिखाना है कांग्रेस की सरकार बनाना है कमलनाथ जी का मुख्यमंत्री बनना है कमलनाथ जी की 11 वचन है और पूरा होना चाहिए मध्य प्रदेश में खुशहाली आएगी हमारी सिलवानी विधानसभा में खुशहाली आएगी रायसेन जिले की चार विधानसभा मैं भारी बहुमत से कांग्रेस विजय बनाना है शिवराज सिंह चौहान रायसेन से सांसद बिरहा इसके बाद ही पूरे जिले में विकास का नाम पर कुछ भी नहीं है जिनके पास कभी साइकिल नहीं थी आज वह लोग स्कॉर्पियो में और लग्जरी गाड़ी में घूम रहे हैं जनता का पैसा का हमेशा से दुरुपयोग किया है आप सबसे निवेदन है और अपील है कांग्रेस का साथ दें सच्चाई के साथ दें इस अवसर पर संजय कपूर उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवादल समस्त कार्यकर्ता सिलवानी विधानसभा की जनता जनार्दन भारी संख्या उपस्थित राय।
0 टिप्पणियाँ