Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिलवानी नगर में किये जा रहे समुदाय विशेष द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरोध में सकल हिंदू समाज का विरोध


सिलवानी नगर में किये जा रहे समुदाय विशेष द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरोध में सकल हिंदू समाज का विरोध




उमेश चौबे,सिलवानी।आज सिलवानी  नगर में सकल हिंदू समाज बड़ी संख्या में एकत्रित हुआ, पिछले लम्बे समय से सिलवानी नगर के अंदर मुस्लिम समाज के कुछ लोगों के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करना हिन्दू एवं जैन मंदिरों के आसपास मांस  की खुली दुकानें खोलना एवं नेशनल हाइवे के ऊपर बीच सड़क पर गड्‌डा खोद कर के, पक्का पिलर वना करके समुदाय विशेष का झंडा. लगाया गया। जिसके कारण इन सब कृत्यों की जानकारी प्रशासन को देने के बाद भी जब कोई कार्यवाही    आज बुधवार को संपूर्ण हिन्दू समाज आक्रोशित हो करके सड़‌कों पर  उतरा एवं प्रशासन को शक्त लहजे में इन सबका अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन दिया। गया। प्रज्ञावन की तरफ से तत्काल इन सब समस्याओं को हल करने का आस्वासन दिया गया यदि ऐसा नहीं हुआ तो हिंदू समाज ने उग्र आंदोलन करने की चेतावानी दी है। ज्ञापन देने वालों में सभी जाति बिरादरी पंथो के लोग उपस्थित  थे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ