अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह सम्पन्न
उमेश चौबे ,रायसेन।अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा रायसेन के 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को पुष्पमाला पहनाकर तथा शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर अरविन्द दुबे ने वरिष्ठ मतदाताओं से कहा कि उन्होंने देश के लोकतंत्र को बढ़ते हुए, पल्लवित होते हुए देखा है। युवा मतदाताओं के लिए आप सभी प्रेरणा स्त्रोत, मार्गदर्शक हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के 13 हजार 500 से अधिक मतदाता हैं।
कलेक्टर अरविन्द दुबे ने रायसेन निवासी 91 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता श्रीमती केराबाई सहित वयोवृद्ध मतदाता श्रीमत चंनद्रवर्ती देवी, पन्नालाल, मिश्रीलाल, हरप्रसाद, भैयालाल, प्रेमनारायण तथा शिवलाल से बारी-बारी संवाद कर कुशलक्षेम जानी तथा पूर्व के मतदानों की स्मृतियां जानीं। वरिष्ठ मतदाताओं ने बताया कि वह सभी चुनावों में मतदान करते हैं। मतदान का यह अधिकार लम्बी लड़ाई के बाद मिला है। वरिष्ठ मतदाताओं ने पहले की निर्वाचन प्रक्रिया तथा वर्तमान की निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में अपने अनुभव भी साझा किए।
कलेक्टर अरविन्द दुबे ने निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान हेतु दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे वरिष्ठ मतदाता, जो मतदान केन्द्र तक जाने में असमर्थ हैं। उनके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। इसमें घर पर ही पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाती है। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों पर वरिष्ठ मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैम्प, बैठक व्यवस्था सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं, जिससे कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। कलेक्टर अरविन्द दुबे ने वरिष्ठ मतदाताओं से आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में भी मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग द्वारा भी वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कर संवाद किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वरिष्ठ मतदाताओं के समक्ष ईवीएम, वीपीपैट का प्रदर्शन भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ