स्वयंसेवको ने निकाला संचलन, जगह जगह हुआ स्वागत
उमेश चौबे,सिलवानी । सिलवानी में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, रविवार को निकाला गया। अनुशासन बद्ध होकर यवा, बाल स्वयंसेवक सधे कदमो से शहर में कदमताल करते निकले तो हर कोई उनका अनुशासन देख आश्चर्यचकित हो गया। जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। संचलन से पूर्व 3 बजे हायर सेकेंडरी उतकृष्ट स्कुल मैदान में, स्वस्तिक के रूप में एकत्रिकरण हुआ। मुख्य अतिथि प्रांत धर्म जागरण प्रमुख जितेंद्र जी राठौड़ थे। बोद्धि आनंद जी ठाकुर खंड संचालक ने दिया। उन्होंने कहा की हमारे हर कार्य में राष्ट्रभाव होना चाहिए। राष्ट्र भाव का जागरण करें। राष्ट्र के बारे मे सोचे। अगर हम पढ रहे है तो हमारा पढ़ना राष्ट्र के काम आना चाहिए। स्वयंसेवक कदमताल करते नगर के मुख्य मार्ग गाधी चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, गांधी आश्रम, शिवाजी नगर, होली चौक, बुधवारा बाजार, सरस्वती नगर, बजरंग चौराहा , से उत्कृष्ट मैदान तक भ्रमण किया जगह जगह पुष्पवर्षा नगरवासियों द्वारा की संचलन पुन: एकत्रिकरण स्थल पर हुचकर समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ