Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फर्जी इनकमटैक्स अधिकारी बनकर सिपाही से शादी कर ठगने वाली दुल्हन गिरफ्तार


कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल द्वारा अपराध के रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर के कुशल निर्देशन एवं थानाध्यक्ष नजीराबाद के नेतृत्व में शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान वांछित अभियुक्ता शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी पुत्री बिहारी निवासिनी म0नं0 313 खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर मार्ग झांसी हाल पता एकता अपार्टमेन्ट रंजीत नगर कानपुर नगर उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

अपराध का तरीका सोशलमीडिया के माध्यम से पुलिस के सिपाही से दोस्ती कर अपनी गलत पहचान बतायी और 2021 में उससे शादी के पहले 6,21,000/- रुपये इस बात के ले लिए कि शादी मे दोनो लोग मिलकर स्कार्पियो गाड़ी दिखायेंगे जब इंग्गेजमेन्ट मे स्कार्पियो गाड़ी नही आयी तो उक्त वादी द्वारा पूछा गया कि गाड़ी नही आयी तो अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि अभी वेटिंग लम्बी है शादी के समय तक आ जायेगी।

 इस प्रकार उससे ठगी कर ली शादी के समय में शादी में आये समस्त रिश्तेदार किराये के रिश्तेदार निकले तथा शादी में एक इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मंगायी गयी वह भी किराये की निकली उक्त महिला शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी पुत्री बिहारी निवासिनी म0नं0 313 खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर मार्ग झांसी ने खुद को इनकम टैक्स का इंस्पैक्टर बताकर पुलिस के सिपाही से शादी की जब कि वह पहले से शादी शुदा थी और दो बच्चो की मां है ।

उसने पीड़ित को बताया कि उसका ट्रान्सफर चण्डीगढ जिससे उसे अब बाहर रहना पड़ेगा एक दिन अचानक रात्रि में वादी की ड्यूटी लगी हुई थी वह रात्रि में अचानक अपने घर पंहुचा तो उसने अपने किराये के घर रंजीत नगर में एक अज्ञात व्यक्ति को अपनी कथित पत्नी के साथ पाया जब उसने उस अज्ञात व्यक्ति के बारे में पूछतांछ की तो कोई संतोष जनक जवाब न मिलने केक रण वादी द्वारा अपने स्तर से छानबीन करना शुरु कर दिया छानबीन के दौरान उक्त सम्पूर्ण तथ्य प्रकाश मे आये जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ