MADHYA PRADESH ELECTION:शुक्रवार को 08 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम नामांकन पत्र
28 और 29 अक्टूबर को शासकीय अवकाश होने से नहीं भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
उमेश चौबे,रायसेन।रायसेन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवे दिवस 27 अक्टूबर को कुल 08 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए।
विधानसभा क्षेत्र 141-भोजपुर के लिए एक अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी के सुरेन्द्र पटवा पिता स्व. समरथमल पटवा का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है। विधानसभा क्षेत्र 142-सांची के लिए पांच अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए जिनमें निर्दलीय अभ्यर्थी चरण सिंह पिता हल्केराम निवासी ग्राम बेरखेडी बरामदगढ़ी 33 तहसील बेगमगंज, निर्दलीय अभ्यर्थी भीकम सिंह पिता हरप्रसाद निवासी कानाखेड़ा कलां वार्ड क्रमांक-1 सांची, भारतीय गण वार्ता पार्टी के अभ्यर्थी उदयभान सिंह पिता करोड़ीलाल निवासी खेजड़ा बरामद भानपुर भोपाल, पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के अभ्यर्थी मुंशीलाल सिलावट पिता जालम सिंह सिलावट निवासी शांति नगर ग्राम पडरिया काछी पोस्ट कोलूआखुर्द भोपाल तथा इंडियन नेशनल कॉग्रेस के अभ्यर्थी गुलाब चन्द्र गौतम पिता देवीलाल गौतम निवासी सेवासनी तहसील व जिला रायसेन का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है।
विधानसभा क्षेत्र 143-सिलवानी के लिए दो अभ्यर्थियों, आजाद समाजवादी पार्टी (काशीराम) के मो. तलत खान तलत पिता स्व. लियाकत खान निवासी वार्ड क्र-8 रायसेन और निर्दलीय अभ्यर्थी हरी बाबू धाकड़ पिता खुमान सिंह ठाकुर निवासी साकेत नगर बरेली का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ हैं। विधानसभा क्षेत्र 140-उदयपुरा के लिए 27 अक्टूबर को किसी अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार नामांकन पत्र 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्राप्त किए जायेंगे। नामांकन पत्रों की संविक्षा 31 अक्टूबर मंगलवार को होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 02 नवंबर गुरुवार तक नाम वापस ले सकेंगे। शासकीय अवकाश के दिवसों 28 अक्टूबर चतुर्थ शनिवार और 29 अक्टूबर रविवार को शासकीय अवकाश होने से नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ