MP ELECTION:निर्वाचन गतिविधियों की वीडियोग्राफी किए जाने के संबंध में वीडियोग्राफर्स को दिया गया प्रशिक्षण
उमेश चौबे,रायसेन। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत निर्वाचन गतिविधियों की वीडियोग्राफी करने वाले वीडियोग्राफर्स की बैठक सह प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग तथा जिला कोषालय अधिकारी आरके गुप्ता द्वारा वीडियोग्राफर्स को आयोग के दिशा-निर्देशों तथा निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की वीडियोग्राफी किए जाने के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गर्ग ने वीडियोग्राफर्स से कहा कि विधानसभा स्तर पर फ्लाइंग स्काड, एसएसटी, वीएसटी आदि टीमों के साथ रहकर निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की वीडियाग्राफी करेंगे। यह कार्य पूरी सजगता से किया जाना है, निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी कोई भी घटना वीडियोग्राफी से छूटे नहीं। सभी वीडियोग्राफर समय का विशेष ध्यान रखेंगे। जिला कोषालय अधिकारी श्री गुप्ता ने वीडियोग्राफर्स को निर्वाचन अभ्यर्थियों तथा राजनीतिक पार्टियों की सभाओं, रैली आदि कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी किए जाने के संबंध में आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में भी अवगत कराया गया।
0 टिप्पणियाँ