MP ELECTIONS:मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
राजनैतिक दलों को दी गई निर्वाचन कार्यक्रम तथा आचार संहिता की जानकारी
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री दुबे ने बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-223 की घोषणा अनुसार विधानसभा निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन जमा करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी तथा अभ्यर्थी 02 नवम्बर तक नामांकन वापस ले सकेंगे। विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान 17 नवम्बर 2023 (शुक्रवार) को होगा तथा मतगणना 03 दिसम्बर (रविवार) को की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रम जारी होने के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जिसके दृष्टिगत जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने निर्वाचन प्रचार के दौरान अभ्यर्थियों, राजनैतिक पार्टियों आदि के द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार सहिंता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, वीएसटी तथा एमसीएमसी कमेटी का गठन किया जा चुका है, जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता, सभाओं एवं वाहनों की अनुमति, प्रकाशकों एवं मुद्रकों के लिए निर्देश, संपत्ति विरूपण अधिनियम सहित आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
मतदान केन्द्रों की संख्या
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1226 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-140 उदयपुरा में 308 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-141 भोजपुर में 310 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-142 सांची में 332 मतदान केन्द्र तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-143 सिलवानी में 276 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
जिले में मतदाताओं की संख्या
रायसेन जिले में कुल 1007875 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 525474 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 482373 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 28 हुई है। जिले में जेण्डर रेशो 918 है तथा ईपी रेशो 65.01 है। विधानसभावार मतदाताओं की संख्या की जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुरा विधानसभा में कुल 262082 मतदाता हैं, जिनमें 136690 पुरूष मतदाता, 125387 महिला मतदाता और 05 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 917, इपी रेशो 64.32, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2389, 18 से 19 वर्ष के 13069 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3688 मतदाता और 183 सर्विस मतदाता हैं।
भोजपुर विधानसभा में कुल 255838 मतदाता हैं, जिनमें 133131 पुरूष मतदाता, 122693 महिला मतदाता और 14 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 922, इपी रेशो 67.58, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2754, 18 से 19 वर्ष के 10796 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 2945 मतदाता और 109 सर्विस मतदाता हैं।
सांची विधानसभा में कुल 264582 मतदाता हैं, जिनमें 137657 पुरूष मतदाता, 126918 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 922, इपी रेशो 64.30, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2203, 18 से 19 वर्ष के 12551 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3260 मतदाता और 182 सर्विस मतदाता हैं।
सिलवानी विधानसभा में कुल 225373 मतदाता हैं, जिनमें 117996 पुरूष मतदाता, 107375 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 910, इपी रेशो 63.88, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2013, 18 से 19 वर्ष के 11533 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 2735 मतदाता और 71 सर्विस मतदाता हैं।
0 टिप्पणियाँ