MP ELECTIONS :अवैध मदिरा कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही जारी,अवैध रूप से परिवहन की जा रही मदिरा जप्त , तस्कर वाहन सहित गिरफ्तार
उमेश चौबे,भोपाल ।कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन - 2023 में अवैध मदिरा क्रय, विक्रय, निर्माण एवं परिवहन के खिलाफ कार्यवाही में सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने कन्ट्रोलर भोपाल राजेन्द्र जैन के नैतृत्व में वेस्ट प्राइज के पास अयोध्या बायपास पर चेकिंग के दौरान में कार्यवाही करते हुए निहाल मीणा निवासी बैरागढ़ कलां की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक MP04 -SF -4411 से दो थैलों व डिग्गी से कुल 300 पाव प्लेन देशी मदिरा कुल मात्रा 54 ब.ली बरामद होने पर ,म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(2) का प्रकरण व्रत उपनिरीक्षक 3 ब रमेश अहिरवार द्वारा कायम किया। अजमानतीय प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर प्रकरण की विवेचना की जा रही है। जप्त मदिरा एवम वाहन की कीमत एक लाख रुपये है।
कार्यवाही में जिले का कार्यपालिक बल एवं मुख्य आरक्षक, आरक्षक एवं होमगार्ड जवान शामिल रहे। दीपम रायचुरा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन दौरान अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह की कड़ी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ