MP ELECTIONS:पेड न्यूज की मॉनीटरिंग के लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनीटरिंग सेल स्थापित
विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय, कम्पोजिट भवन में जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग सेल स्थापित किया गया है। जिसमें पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एमसीएमसी अनुभा सिंह ने वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में इन कर्मचारियों को मीडिया मॉनीटरिंग सेल तथा सम्पादित किए जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। इस मीडिया मॉनीटरिंग सेल में लगातार टेलीविजन, प्रिंट और सोशल मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों, समाचारों आदि की मॉनिटरिंग की जाएगी। इस सेल के माध्यम से एमसीएमसी समिति द्वारा अभ्यर्थियों से विज्ञापन प्रमाणन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे तथा समय सीमा में परीक्षण उपरांत विज्ञापन की अनुमति प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ