बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज कानपुर में
अमन तिवारी,कानपुर।बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को कानपुर पहुंच रहे हैं. यहां वह पवन तनय आश्रम रंजीतपुर पहुंच वहां हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसे लेकर आश्रम में तैयारियां चल रही हैं. बीते दिन एसडीएम मैथा जितेंद्र कटियार, सीओ शिवा ठाकुर, कोतवाल एसएन सिंह, भाऊपुर चौकी प्रभारी अंकित यादव ने आश्रम पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
दोपहर 2 बजे रवाना हो जाएंगे मध्यप्रदेश
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री कानपुर के कैंट क्षेत्र में बने मंटोरा हाउस पहुंचे. वह यहां सुबह 10 बजे तक रहे. इसके बाद 10.20 बजे सुनील शुक्ला के अशोक नगर स्थित आवास पहुंचें. पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री यहां 11 बजे तक रहेंगे. इसके तुरंत बाद वह कानपुर देहात में बने पवन तनय आश्रम पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे वह सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम सरकार मंदिर छतरपुर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जायेंगे.
आश्रम परिसर के आस-पास रहेगा सुरक्षा का पहरा
पुलिस ने बताया कि आश्रम परिसर में बैरिकेडिंग लगाई जाएंगी. इसके साथ ही आयोजन स्थल के चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात होगा. बाबा गोपालानंद ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री आश्रम में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. बता दें कि इसी साल मई महीने में धीरेंद्र शास्त्री कानुर दौरे पर आए थे. यहां उन्होंने पांच दिवसीय हनुमत कथा की थी. राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के पदाधिकारी सुनील शुक्ला ने इसका आयोजन किया था.
0 टिप्पणियाँ