चिलावाहा में पीले चावल देकर मतदाताओं को किया आमंत्रित, पिपलई में भरवाए गए संकल्प पत्र
उमेश चौबे,सांची रायसेन।विधानसभा निर्वाचन-2023 में रायसेन जिले में अधिक से अधिक मतदान हो, सभी मतदाताओं की लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी हो इसके लिए मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले के सांची विकासखण्ड के ग्राम पिपलई में ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताते हुए 17 नवम्बर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही संकल्प पत्र भी भरवाए गए। इसी प्रकार सांची विकासखण्ड के ग्राम चिलवाहा में घर-घर जाकर पीले चावल देते हुए मतदाताओं को आगामी 17 नवम्बर को मतदान केन्द्र आकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।
0 टिप्पणियाँ