जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वामी विवेकानंद शास.कॉलेज में फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण
निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
उमेश चौबे,रायसेन।मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 के संदर्भ में सांची विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण स्थल स्वामी विवेकानंद शास.महाविद्यालय रायसेन में निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों के मतदान के लिए बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने फैसिलिटी सेंटर में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु बनाए गए काउंटर्स पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन में बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर की आकर्षक रूप से साज-सज्जा की गई। मतदान करने हेतु आने वाले निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही पोस्टल बैलेट से मतदान में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसके लिए अलग-अलग भी काउंटर बनाए गए। जहां मतदान प्रक्रिया हेतु आवश्यक कार्यवाही सम्पन्न कराई गई। इस दौरान सांची विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम मुकेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ