लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति तथा प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करें-डीएम
गिरीश भारद्वाज मथुरा । जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ, कर- करेत्तर, प्रवर्तन, संग्रह कार्य, राजस्व वाद, राजस्व कार्यों तथा आईजीआरएस संदर्भ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तहसीलों से जारी आरसी का शत प्रतिशत वसूली कराना सभी उप जिलाधिकारी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली के संबंध में सभी अधिकारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में जारी हुई आरसी का मिलान करें तथा कर्मचारी लगाकर उक्त कार्यों को तेजी से निस्तारण करवायें। उन्होंने खनन, बांट माप, वाहन कर, आबकारी, विद्युत, स्टाम्प, खनिज, मनरंजन कर आदि की समीक्षा में निर्देश दिए कि अपने अपने लक्ष्यों को पूर्ण करे।
सभी आईजीआरएस शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। आईजीआरएस पोर्टल पर फीडिंग करे। बैठक में राजस्व वादों के अधिकाधिक निस्तारण तथा धारा 24, 34 , 80 तथा 116 के मामलो की समयबद्धता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए गए। कोर्ट केस के संबंध में निर्देशित किया गया की सभी कोर्ट से संबंधित अधिकारी वकीलों से समन्वय स्थापित रखे। भूमि आवंटन, कृषि आवंटन, मत्स्य पालन आवंटन आदि के कार्यों को ससमय पूर्ण करे। तालाब, पोखर आदि जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराए। हाईकोर्ट में मामलों पर समयबद्धता के साथ कार्य करे तथा काउंटर लगवाए। जाति, निवास, आय, हैसियत आदि प्रमाण पत्रों को समय पर बनाए, जिससे आम जनमानस को समस्या न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, नगर मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ