पूरी गंभीरता और लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करें मतदानकर्मी- जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे
स्वामी विवेकानंद शास.महाविद्यालय में आयोजित मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
जिले की चारों विधानसभाओं में 06 नवम्बर से 09 नवम्बर तक दिया जाएगा मतदान दलों को प्रशिक्षण
उमेश चौबे ,रायसेन।मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 के संदर्भ में जिले के चारों विधासभा क्षेत्रों उदयपुरा, भोजपुर, सांची और सिलवानी में निर्धारित स्थलों पर मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 06 नवम्बर को प्रारंभ हुआ। रायसेन स्थित स्वामी विवेकानंद शास.महाविद्यालय रायसेन में आयोजित सांची विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद दुबे ने निरीक्षण किया तथा मतदान दलों को संबोधित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी-कर्मचारी पूरी गंभीरता और लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे कि बिना किसी व्यवधान के सुगमता से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा सके। मतदान दलों को सीयू, बीयू, वीवीपैट के बारे में भी पूर्ण जानकारी हो और आपस में कनेक्ट करना भी आना चाहिए। जिससे कि सुव्यवस्थित मतदान सम्पन्न कराने में कोई कठिनाई ना हो। उन्होंने मतदान दल कर्मियों को निर्देशिका पुस्तिका तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का भलींभाति सूक्ष्मता से अध्ययन करने के लिए भी कहा।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने, टेण्डर वोट, चैलेंज वोट, मतदान उपरांत निर्वाचन सामग्री जमा करने की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। मतदान कर्मियों को ईवीएम द्वारा संचालित निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया के बारे में भी सूक्ष्मता से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सांची विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम मुकेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ