जिले में 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
भारत सरकार द्वारा नियुक्त प्रभारी अधिकारी ने की जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन की तैयारियों की समीक्षा
उमेश चौबे ,रायसेन।रायसेन जिले में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही पात्र लाभार्थियों को हितलाभ वितरित किए जाएंगे। भारत सरकार द्वारा रायसेन जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु बनाए गए प्रभारी अधिकारी प्रोवश रंजन विश्वास आईओएएस आर्थिक कार्य विभाग भारत सरकार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित होने वाले शिविरों तथा कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा रायसेन जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन हेतु की गई व्यवस्थाओं तथा तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
कलेक्टर अरविन्द दुबे ने बताया कि रायसेन जिले में 12 नगरीय निकायों और 521 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे। रायसेन जिले को आठ आईईसी वेन प्राप्त हुई हैं। यात्रा हेतु रूटचार्ट बनाते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने जिले में केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, अभी तक लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या, कार्यक्रम स्थल पर आयोजित होने वाले शिविरों में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा सेवाएं, मत्स्य विभाग सहित संबंधित विभागों द्वारा लगाए जाने वाले काउंटर्स, योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आवेदन प्राप्त किए जाने, पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
बैठक में जानकारी दी गई कि कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाकर नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक परामर्श और उपचार संबंधी व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत सहित केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी तथा हितलाभ वितरित किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन से खेतों में नैनों यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही मिट्टी स्वास्थ्य परीक्षण, जैविक खेती तथा उन्नत कृषि तकनीकों की भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य केन्द्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए आवेदन भी लिए जाएंगे।
इसी प्रकार विभिन्न बैंकों द्वारा शिविरों में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के फार्म लिए जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पशुपालकों और मत्स्य पालकों को केसीसी वितरण किया जाएगा। इनके अतिरिक्त खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों द्वारा की गई तैयारियों से भी अवगत कराया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे, एसडीएम रायसेन मुकेश सिंह सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ