कानपुर: सीसामऊ में व्यापारी को दरोगा ने जड़ा थप्पड़, व्यापारियों ने किया जमकर हंगामा, मीडिया से भी कि अभद्रता
व्यापारियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान घटना की जानकारी पर कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी अभद्रता करते हुए कवरेज करने से रोक दिया गया। घटना को लेकर व्यापारी आरोपी दरोगा और सिपाही के निलंबन की मांग पर अड़ गए। पी रोड पर मोहन फुट वियर के ऑनर बल्लू और उनका बेटा दिनेश बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे ग्राहकों को फुटवियर दिखा रहे थे।
इसी दौरान गोपाल टॉकीज चौराहे की ओर से गश्त करती एसीपी सीसासऊ श्वेता कुमारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी व थाने का फोर्स था। फोर्स चौराहे से सड़क तक फैले अतिक्रमण और खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए निर्देश दे रहे थे। इसके बाद मोहन फुट वियर पहुंचने पर फोर्स ने सड़क और फुटपाथ पर फैली दुकान को समेटने के लिए कहा और गाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए। इस पर व्यापारी दिनेश ने फैले फुटवियर के डिब्बों को समेटने के लिए कर्मचारी से कहा और फोर्स का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। दिनेश का आरोप है कि इस पर साथ चल रहा दरोगा दुकान के भीतर घुसा और थप्पड़ मारते हुए वहां से वापस चला गया।
मीडिया से भी कि अभद्रता
सीसामऊ थाने में व्यपारियो द्वारा हंगामा करने की सूचना पर कवरेज करने पहुचे पत्रकार से हुई अभद्रता।कवरेज कर है पत्रकार के कैमरे में हाथ मारने धक्का देने से पत्रकारों में भारी आक्रोश ।अभद्रता की वीडियो वायरल होने पर सीसामऊ थाने तत्काल पँहुचे कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित। अवनीश दीक्षित और पुलिस से हुई तीखी झड़प।कवरेज कर रहे पत्रकार से अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने का अवनीश दीक्षित और पत्रकरो को दिया गया आश्वासन। कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्य्क्ष ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात करते हुए दो टूक कहा पत्रकारों से अभद्रता करना कतई नही करा जाएगा बर्दाश्त।अवनीश दीक्षित के साथ सैकड़ो पत्रकार रहे मौजूद ।कार्यवाही के आश्वासन के बाद सभी पत्रकार अवनीश दीक्षित के कहने पर हुए वापिस।
0 टिप्पणियाँ