शहर कांग्रेस कमेटी ने बल्लभ भाई पटेल की 73वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
AB डिजीटल डेस्क,कानपुर, शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर द्वारा देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री भारतरत्न बल्लभ भाई पटेल की 73वीं पुण्यतिथि पर मूलगंज चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात आयोजित पुष्पांजलि संगोष्ठी मे शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने सरदार पटेल को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महानायक एवं विलक्षण प्रतिभा का युगपुरुष बताते हुए कहा कि एक साधारण किसान परिवार मे जन्मे अपने कष्टमय् पारिवारिक परिवेश के रहते हुए भी कठिन परिश्रम से एक सफल विधिवेत्ता होने के बावजूद वकालत छोड़कर गुजरात के किसानो की दयनीय दशा के जिम्मेदार क्रूर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जुझारु लडाई लडकर अंग्रेजो की चूलें ही नही हिला दी थी कठिन व गुरुतरु कार्य के लिए सरदार पटेल की श्रेष्ठतम सूझ-बूझ व राजनैतिक पटुता से देश की एकता व अखण्डता के लिए बेमिशाल उपलब्धि के लिए देश सदैव उन्हे याद रखेगा।
कार्यक्रम का संयोजन रकी बाबू सोनकर व सभा संचालन दिलीप शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम मे सर्वश्री शंकर दत्त मिश्र,मदन मोहन शुक्ला ,सैमुअल सिंह लकी, पदम मोहन मिश्रा, साजिदसर ,आशुतोष शुक्ला, हिमांशु मिश्रा, जावेद जमील उस्मानी ,अवधेश तिवारी ,शकील मंसूरी,राम शंकर राय, सुरेश अग्रहरि , महेंद्र भदोरिया, जियाउर रहमान अंसारी , जितेंद्र ब्रह्म सर्वेश कुरील ,रवि बाजपेई ,राजेंद्र सिंह टिल्लू व मोहम्मद वकील आदि ने पटेल जी को नमन करते हुए अपने श्रद्धासुमन समर्पित किये।
0 टिप्पणियाँ