रिपोर्ट: सागर मिश्रा
कानपुर नगर।
स्मार्ट सिटी कानपुर में जगह जगह अतिक्रमण और जाम के कारण आम जनमानस भीषण जाम से जूझना पड़ता है। जाम के झाम से कानपुर वासियों की समस्या को दूर करने के शासन प्रशासन की प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं।
वही कानपुर के सबसे महत्वपूर्ण चौराहा घंटाघर पर आने जाने वाले लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है। जाम के चक्कर के आम जनमानस हैं परेशान है। चौकी स्थित फुटपाथ पर लगे ठेले और फुटपाथ पर दुकानदार फुटपाथ घेरे हैं। कानपुर स्मार्ट सिटी के बोर्ड के नीचे घिरा फुटपाथ से आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कत का समाना करना पड़ता है।
चौकी के चंद कदम दूरी पर फुटपाथ पर लगे ठेले और दुकानदार अपनी दुकानों का सामान बाहर रखने की वजह से जाम लगा रहता है। कानपुर स्मार्ट सिटी की साख को बट्टा लगा रहे यहां के अतिक्रमणकारी दुकानदार।
शहर में नगर निगम और थाना पुलिस की गठजोड़ से अतिक्रमण के कारण जाम बना रहा है। सड़के और फुटपाथ अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह घेर रखी है। किसी भी बाजार में खरीदारी करने वाला वाहन लेकर नहीं जा सकता है। चालीस फुट का रास्ता मात्र दस फुट का ही रह गया है। बीच सड़क में लगे ठेले और दुकानदारों दबंगई खुलेआम देखी जा सकती है। कई बार जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रण विराधी अभियान भी चलाया जाता है लेकिन कुछ दिन बाद ही स्थिति फिर ठाक के तीन पात हो जाती है।
0 टिप्पणियाँ