Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर पुलिस की मुस्तैदी से गांजा तस्कर गिरफ्तार

कानपुर पुलिस की  मुस्तैदी से गांजा तस्कर गिरफ्तार





AB डिजीटल डेस्क ,कानपुर, एसीपी कर्नलगंज के कुशल निर्देशन में व थाना प्रभारी कर्नलगंज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कर्नलगंज की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में दौराने रात्रि गस्त, देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति तथा मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम, तलाश वारंटी, तलाश वांछित अभियुक्तगण, लूट एवं नकबजनी के अभियुक्तगण का सत्यापन एवम निरोधात्मक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्त मो0 दानिश पुत्र रियाज निवासी मगरावा रायपुर थाना पूरनपुर जिला आजमगढ़ को आधा किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह व उ0 नि0 देवेंद्र सिंह व कांस्टेबल अमित कुमार, प्रदीप, की अहम भूमिका रही।



कोहना पुलिस ने एक अभियुक्त नाजायज गांजा के साथ किया गिरफ्तार

कानपुर, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, व  कर्नलगंज के कुशल निर्देशन में व थाना प्रभारी कोहना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोहना की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में दौराने रात्रि गस्त, देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति तथा मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम, तलाश वारंटी, तलाश वांछित अभियुक्तगण लूट एवं नकबजनी के अभियुक्तगण का सत्यापन एवम निरोधात्मक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्त मो० अजीज उर्फ भईया पुत्र मो० हनीफ नि० 14/67 बिजली घर लाल इमली थाना कर्नलगंज उम्र करीब 35 वर्ष को मय नाजायज । किलो 100 ग्राम गांजा व एक अदद स्कूटी नं०- यू0पी078 एफ0के0 0490 टीवीएस जूपीटर रंग काला अन्तर्गत धारा 207 एम0बी0 एक्ट के चौकी। क्षेत्र आर्यनगर थाना कोहना से गिरफ्तार किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ