Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर विकास प्राधिकरण:बिल्डर ने की जिलाधिकारी से अभद्रता

कानपुर विकास प्राधिकरण:बिल्डर ने की जिलाधिकारी से अभद्रता 




AB डिजीटल डेस्क,कानपुर।कानपुर विकास प्राधिकरण में उस समय हड़कंप मच गया जब केडीए का भार संभाल रहे कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी से मिलने आए एक बिल्डर ने आभद्रताता कर दी।मौके पर मौजूद सुरक्षा जवानों से आरोपी बिल्डर को हिरासत में लेकर थाना स्वरूप नगर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी विकास गर्ग ने बताया की उसकी जमीन पनकी स्थित गंगा गंज कालोनी में जिस पर केडीए कब्जा कर प्लाटिंग कर रहा है।जब उसका विरोध कर केडीए को काम करने से रोकते है।पीड़ीत विकास गर्ग का यह भी कहना था सन 2016 से जमीन हमारी है केडीए को पनकी स्थित गंगा गंज महावीर विस्तार में जमीन अधिग्रहण नहीं करने दिया था जिसके कागजात और हाई कोर्ट के आदेश भी है उसके बाद भी लगातार केडीए उनकी जमीन पर प्लाटिंग और सड़क का निर्माण कार्य करा रहा है।

आज अपने कुछ लोगो के साथ में केडीए आफिस गया और केडीए का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे विशाख जी अय्यर जी से न्याय की गुजारिश की तो केडीए के ही कुछ अधिकारी आए और जिलाधिकारी से बोला की यही सरकारी निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाते है।जिस पर जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से मेरे ऊपर अभद्रता का झूठा आरोप लगाकर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस जिलाधिकारी की शिकायत पर आरोपी विकास गर्ग से पूछ ताछ कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ