महिला थाने में काउंसलिंग के दौरान वकीलों पर लगा बैन, वकीलों ने किया पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर प्रदर्शन
AB डिजीटल डेस्क, कानपुर।सुलभ और सस्ते न्याय के लिए कमिश्नरेट मुकदमों की सुनवाई तहसील के पास स्थित पुलिस कमिश्नरेट न्याय भवन में की जाए अपनी मांगों को लेकर के वकीलों ने दिया कानपुर कमिश्नर को ज्ञापन।ज्ञापन देने के दौरान कानपुर कमिश्नर के बाहर ना आने पर वकील बैठे गेट पर।
कानपुर कमिश्नर के अपने ऑफिस के बाहर आने पर महिला थाने में कॉउंसलिंग के दौरान वकीलों के प्रवेश को वर्जित लिखे पत्र के चस्पा को लेकर वकीलों ने जताया विरोध।कानपुर कमिश्नर ने चस्पा पर्चे को हटाने और कार्यवाही का दिया आश्वासन।
0 टिप्पणियाँ