उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नरेंद्र शिवाजी पटेल 42823 मतों से निर्वाचित हुए
उमेश चौबे ,बरेली।रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र शिवाजी पटेल को निर्वाचित घोषित कर उदयपुरा विधानसभा के आरओ द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से विजयी प्रत्याशी भाजपा के नरेंद्र शिवाजी पटेल को 124279 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के देवेन्द्र सिंह पटेल को 81456 मत प्राप्त हुए।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-140 उदयपुरा के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को प्राप्त मतों (डाक मतपत्र सहित) की स्थिति।
देवेन्द्र सिंह पटेल - प्राप्त मत - 81456
नरेन्द्र शिवाजी पटेल - प्राप्त मत - 124279
करोड़ी लाल - प्राप्त मत - 1800
बाबूलाल - प्राप्त मत - 3120
नरेन्द्र सिंह - प्राप्त मत - 1221
विनोद सिंह - प्राप्त मत - 672
महेन्द्र कुमार - प्राप्त मत - 908
नोटा - प्राप्त मत - 2032
0 टिप्पणियाँ