मथुरा पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल
अजय कुमार त्रिपाठी, मथुरा।प्रभारी निरीक्षक थाना सुरीर एवं एसओजी प्रभारी मय पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिग के दौरान दिनांक 16.12.2023 को समय 01.00 बजे थाना सुरीर क्षेत्र में बम्बे की पटरी पर खायरा कोठी नहर पुलिया से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 03 अभियुक्तो राजकुमार पुत्र रविन्द्र शर्मा निवासी अण्डला थाना खैर जनपद अलीगढ उम्र करीब 19 वर्ष ,. अजीत उर्फ टैनी पुत्र सुरेश निवासी मेघपुर थाना फरह जिला मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष ,. कुलदीप पुत्र इन्दरपाल निवासी ग्राम अण्डला थाना खैर जनपद अलीगढ उम्र करीब 30 वर्ष को विभिन्न अभियोगों में लूटे गये माल तीन अगूठी, एक जोडी कुन्डल व एक मंगल सूत्र, एक जोडी झुमका व दो पैण्डल सभी पीली धातु व 03 आधार कार्ड, 1 लाख रूपये नकद व एक काला पिट्ढू बैग व लूट में प्रयुक्त तीन तमन्चे .315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 04 खोखा कारतूस .315 बोर,व विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाइकिल विक्रान्ता बजाज रंग काला लाल नम्बर प्लेट पर नम्बर यूपी 81 BK 214 के साथ पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध मे थाना सुरीर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक 01.12.2023 को समय करीब 2.06 बजे अरविन्द कुमार पुत्र भगवत निवासी ग्राम थैरावर थाना कुम्हेर जिला भरतपुर अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ स्पलेन्डर मोटरसाईकिल से अपनी सुसराल ग्राम एदलपुर थाना खैर,अलीगढ आ रहा था अचानक ग्राम खायरा से आगे नहर की पटरी पर आते समय दो अज्ञात बाईक सवार बदमाशो ने काले लाल रंग की बाइक से वादी की मोटरसाइकिल मे टक्कर मार कर वादी की पत्नी से कानो के कुण्डल, गले का मंगलसूत्र व दो अंगूठियां लेकर भाग गये थे। सूचना पर थाना हाजा पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था । दौरान विवेचना उपलब्ध साक्ष्य से अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा उक्त घटना कारित किया जाना प्रकाश में आया।
0 टिप्पणियाँ