मथुरा में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में नाकाम
अजय कुमार त्रिपाठी ,मथुरा। पिछले कई दिनों में देश के कई शहरों में कोरोना महामारी के कई मामले सामने आए हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के संबंध में अधिकारियों को गाइडलाइन जारी कर उनका पालन शक्ति से करने का निर्देश भी दिया है लेकिन मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी नाकाम नजर आए।
जनपद मथुरा में बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में आने वाले श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग बिना मास्क के ही दिखाई दिए पूछे जाने पर श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी इस संबंध में नहीं है तो क्या बस कागज में ही गाइडलाइन जारी कर देने भर से भविष्य में मथुरा की जनता को सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी ।
लोगों द्वारा दी गई जानकारी से तो यही लगता है कि मथुरा जनपद की पुलिस एवं प्रशासनिक टीम का मौन जनता को किसी बड़े हादसे की ओर धकेल सकता है।
0 टिप्पणियाँ