Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक शाला के शिक्षक बच्चों के भविष्य से कर रहे हैं खिलवाड़

प्राथमिक शाला के शिक्षक बच्चों के भविष्य से कर रहे हैं खिलवाड़



उमेश चौबे,उदयपुरा।प्रोन्नत प्राथमिक शाला राजीवनगर के शिक्षक बच्चों के भविष्य से कर रहे हैं खिलवाड़ जैसा कि आपको बता दें कि इस शाला में दो शिक्षक पदस्थ हैं और 5 बच्चे दर्ज है पर बच्चों को ना तो गिनती आतीं हैं और ना ही हिन्दी वर्णमाला का ज्ञान है  मजे की बात तो यह कि जो शिक्षिका की वर्षों से वहां पर पदस्थ हैं पर उनको ही हिन्दी वर्णमाला का ज्ञान नहीं है और जिस एफ एल एन कर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है उसका भी ज्ञान नहीं है और नाही उसकी पढ़ाई की जा रही है।



मैडम से जब हिन्दी वर्णमाला में स्वर और व्यंजन की संख्या पूछीं गई तो मैडम को याद नहीं है उनका कहना है कि गिन कर बताउंगी जब शिक्षक को ही नहीं आता तो बच्चों को ज्ञान ना हो ना लाजमी है।अब देखना यह है कि क्या वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा ऐसे शिक्षको पर कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं।सवाल यह भी है कि क्या वरिष्ठ अधिकारियों का दौरा कभी ऐसी शालाओं को चेक करने नहीं होता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ