अध्यापक नदारत छात्रों का भविष्य खतरे में
उमेश,सिलवानी।रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैनपुर हो रहा है बच्चों के भविष्य से खिलवाड़।सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैनपुर मैं शाला प्रभारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बगैर कोई जानकारी के शाला से गायब रहे आज के दिन के शाला प्रभारी से जब बात की गई तो उनको ना तो अपने प्रतिष्ठा अधिकारियों की जानकारी है और यहां तक की रायसेन कलेक्टर का नाम भी नहीं मालूम जब कक्षाओं में जाकर बच्चों से जो शिक्षक के द्वारा पढ़ाया जा रहा था उनसे पूछा गया तो बताने में असमर्थ रहे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह शिक्षक अपनी मनमर्जी के तहत एक तो शाला से गायब रहते हैं और हाई स्कूल के शिक्षक भी वरिष्ठ अधिकारियों से अनजान हैं।
रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाली एकीकृत माध्यमिक शाला रैपुरा में शिक्षकों की मनमानी के चलते शाला में ताला लगाकर शिक्षक गायब बच्चों का भविष्य अंधकार में है
हम बात कर रहे हैं रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाले एकीकृत माध्यमिक शाला रैपुरा साला प्रभारी केशव रघुवंशी के मनमानी के चलते शाला में ताला लगाकर शिक्षक गायब हो जाते हैं बच्चों का भविष्य अंधकार में है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक आए दिन शाला से गायब रहते हैं राजनीतिक संबंध एवं वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे ताल मेल के चलते शिक्षक शाला में ताला लगाकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं आश्चर्य चकित करने वाली बात तो यह है कि शाला प्रभारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए बगैर गायब रहते हैं जन संकुल प्राचार्य सुनील पाण्डेय से बात की गई तो उनकी जानकारी में भी नहीं था
सोचने बाली बात यह है कि एकीकृत माध्यमिक शाला होने के बाद क्या शाला में एक ही शिक्षक है और अगर शाला में और भी शिक्षक है तो शाला में ताला लगाकर करीब 1 बजें ही शाला प्रभारी गायब थे
जब शाला प्रभारी केशव रघुवंशी को फोन लगाया गया तो उनका कहना था कि अब 6 माह ही और नौकरी का बचा है आप खबर प्रकाशित करके सस्पेंड ही करवाओगे कोई फर्क नहीं पड़ता
अब देखना है यह है कि क्या वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा ऐसे शिक्षको पर कोई कार्रवाई की जाती है या फिर लीपापोती करके मामले को दबाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ